हमारे लिए ऐतिहासिक दिन
26 नवम्बर 2017 हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिवस है इसी दिन हमने प्रथम कवि सम्मेलन का आयोजन शौक़ीन वाटिका, ककरौला नई दिल्ली से किया। दिल्ली एनसीआर के युवा कवि साथियों द्वारा कविता पाठ किया गया जिनमे अनूप सिंह रावत, आशीष सुन्द्रियाल, प्रदीप रावत खुदेड़, प्रियव्रत जोशी, भास्कर जोशी, उदय ममगाईं राठी, बिरेन्द्र जुयाल अजनबी, देवेश आदमी, गोविन्द राम पोखरियाल, ममता रावत काशीपुर से आये हमारे सक्रीय सदस्य नीरू भादुला बटोही सभी के साथ मंच पर विराजमान रहे वरिष्ठ कवि पूरण चन्द्र कांडपाल जी व डॉ. बिहारीलाल जालंधरी जी। मंच संचालक के रूप में नीरज बवाड़ी जी व हमारे सहयोगी साथी सुरु सुरेन्द्र रावत जी।